Article 370: कश्मीर पर अमित शाह और अजित डोवल की हाईलेवल मीटिंग, खुफिया अधिकारी भी रहे मौजूद

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने थोड़ी देर पहले कश्मीर पर एक हाईलेवल मीटिंग की। गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद थे। बैठक में डोवल शाह ने कश्मीर के ताज़ा हालात की समीक्षा की। अजित डोवल के अलावा इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा और खुफिया एजेंसी के आला अफसर भी मौजूद थे।

इस बीच अब जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। श्रीनगर में आज से स्कूल खुल गए हैं। करीब 14 दिन बाद घाटी में स्कूल खुले हैं, ऐसे में एक बार फिर सुरक्षाबलों के लिए शांत माहौल बनाने की चुनौती है। अनुच्छेद 370 कमजोर होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही कश्मीर में धारा 144 लागू थी।

कश्मीर में सोमवार को प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने पर कई स्कूलों में शिक्षक तो पढ़ाने पहुंचे लेकिन वहां ज्यादा छात्र नहीं दिखे। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूलों को खोलने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं जबकि घाटी के अधिकतर हिस्सों में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button