पीएम मोदी ने किया ऐलान, ‘दिल्ली में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम बनेगा’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि दिल्ली में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम बनेगा। इस म्यूजियम में राजनीतिक छुआछूत से परे सभी पीएम के योगदान का उल्लेख मिलेगा। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब के विमोचन के दौरान ये बातें कही। उन्होंने ‘चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स’ का विमोचन किया।

बता दें कि यह किताब हरिवंश और रविदत्त बाजपेयी ने साथ मिलकर लिखी है। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि वे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने कहा कि एक विशेष जमात ने अंबेडकर और सरदार पटेल की गलत छवि बनाई। प्रधानमंत्री ने चंद्रशेखर के साथ अपनी मुलाकात और यादों का जिक्र भी किया। उन्होंने संसद सदस्य और पीएम के तौर पर उनके योगदान का उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे 1977 में वे पहली बार भैरों सिंह शेखावत जी के साथ चंद्रशेखर से मिले थे।

Related Articles

Back to top button