PM Narendra Modi Nomination: PM मोदी ने काशी से तीसरी बार किया नामांकन, ये दिग्गज रहे मौजूद

PM Narendra Modi Nomination: PM मोदी ने काशी से तीसरी बार किया नामांकन, ये दिग्गज रहे मौजूद

PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. उन्होंने आज पर्चा भर दिया है. पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए. इससे पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे. इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की.

नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी वाराणसी में भव्य रोड शो भी कर चुके हैं. इस सीट पर 1 जून को मतदान किया जाएगा.

PM Narendra Modi Nomination:  ये चार लोग बने पीएम के प्रस्तावक

पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जो चार लोग प्रस्तावक बने उनके भी नाम भी सामने आए हैं. इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है.  इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं. इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं. वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए. ये भी ओबीसी समाज से आते हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं.

PM Narendra Modi Nomination: नामांकन से पहले पीएम ने लिया आशीर्वाद

बता दें कि आज सुबह पीएम मोदी नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां उन्होंने मां गंगा की पूजा की. दशाश्वमेध घाट पर पूजा के बाद पीएम मोदी बनारस के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के मंदिर भी पहुंचे. काल भैरव में पूजा के बाद पीएम मोदी अपने नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हुए और यहां उन्होंने नामांकन किया.

PM Modi’s road show : पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा हुजूम, अबकी बार 400 पार के लगे नारे, मोदी-मादी के नारे से गुंजायमान हुई महादेव की नगरी

बता दें कि PM मोदी के नामंकन में NDA का शक्ति प्रदर्शन हो रहा है. एनडीए शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और मोदी कैबिनेट के 18 मंत्री इस वक्त काशी में मौजूद हैं. सहयोगी दलों में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, जयंत चौधरी भी पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. नामांकन के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427