निर्भया केस में आया नया मोड़! दोषी पवन का वकील से मिलने से इंकार

नई दिल्ली. 4 दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने लीगल ऐड द्वारा मिले वकील रवि काजी से जेल में मुलाकात करने से इंकार कर दिया. दोषी पवन गुप्ता ने अपने कानूनी विकल्प का इस्तेमाल करने को लेकर वकील से कोई बात नहीं की. बता दें कि पवन की कानूनी विकल्प के तौर पर अभी क्यूरेटिव और दया याचिका बाकी है.

दोषियों के परिवार को तिहाड़ प्रशासन की चिट्ठी
इससे पहले तिहाड़ प्रशासन ने निर्भया के दोषियों के परिवार को उनसे मिलने के लिए चिट्ठी लिखी है. जेल मैनुअल के हिसाब से फांसी लगने के 14 दिन पहले दोषियों से मिलने के लिए चिट्ठी लिखी जाती है।इससे पहले निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस से सभी 4 दोषियों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने लिखित तौर पर इस बात की सूचना दी थी. नए आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मुकेश और पवन अंतिम मुलाकात कर चुके हैं. दोषी अक्षय और विनय से भी परिजनों से अंतिम मुलाकात के लिए कहा जा चुका है.

3 मार्च की सुबह होगी फांसी
अगर निर्भया के दोषियों को होने वाली फांसी टलती नहीं है तो दोषी अपने परिवार से आखिरी बार मुलाकात करेंगे. निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च की सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी. पटियाला हाइस कोर्ट ने 17 फरवरी को नया डेथ वारंट जारी किए जाने की मांग वाली याचिका पर यह फैसला दिया था. निर्भया के दोषियों की फांसी लगातार कानूनी-दांवपेच की वजह से टल जा रही है.

निर्भया गैंगरेप केस के 4 दोषियों मुकेश मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, अक्षय और पवन गुप्ता को फांसी होनी है. चार में तीन दोषी मुकेश, विनय और अक्षय फांसी के बचने के लिए राष्ट्रपति के सामने दया याचिका भी लगा चुके हैं, लेकिन वो खारिज हो गई हैं. ऐसे में इन तीनों की फांसी का रास्ता बिल्कुल साफ है. चौथे दोषी पवन गुप्ता ने अभी तक न तो सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेविट पिटीशन लगाई है और न राष्ट्रपति से दया की गुहार की है.

एक दोषी कर चुका है खुदकुशी
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 16 दिसंबर, 2012 की रात 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा निर्भया के साथ चलती बस में बहुत ही बर्बर तरीके से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस जघन्य घटना के बाद पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. निर्भया के एक दोषी राम सिंह ने केस की सुनवाई के दौरान ही खुदकुशी कर ली थी.

Related Articles

Back to top button