नागरिकता कानून विरोध: दिल्ली मेट्रो के 14 स्टेशन बंद, लाल किले के पास धारा 144 लागू, लेफ्ट के मार्च को अनुमति नहीं

नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में जारी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आज दिल्ली के 8 स्टेशनों को बंद रखने का फैसला किया है। दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका स्टेशनों को यात्री परिवहन के लिए बंद रखा गया है। ये चारों स्टेशन मैजेंटा लाइन के हैं। इसके अलावा लालकिला, जामा मस्जिद कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया है।मेट्रो प्रबंधन के अनुसार इन सभी स्टेशनों पर मेट्रो स्टेशनों पर गेट बंद रहेंगे और आवाजाही बंद रहेगी। इन स्टेशनों पर ट्रेनों का हॉल्ट भी नहीं होगा। बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी में छात्र कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।  आज लेफ्ट पार्टियों की ओर से लाल किले से एक मार्च आयोजित किया गया है। वहीं प्रशासन ने लाल किले के पास धारा 144 लगा दी है। ऐसे में यहां पर मार्च और प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी गई है। दिल्ली पुलिस ने लेफ्ट पार्टियों की हम भारत के लोग मार्च को अनुमति नहीं दी है। यह मार्च दिल्ली के लाल किला से लेकर आईटीओ स्थित शहीद भगत सिंह पार्क तक आयोजित होनी थी। वहीं दूसरी ओर लेफ्ट पार्टियों के मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक के विरोध प्रदर्शन को भी पुलिस ने अनुमति नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button