देशभर में कोरोना वायरस मामलों पर पीएम ने की समीक्षा

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर शनिवार को एक समीक्षा बैठक की है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन के पालन पर जोर दिया है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने पर जोर दिया जाना चाहिए। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र, राज्य सरकार और स्थानीय निकायों के संयुक्त प्रयास की सराहना की और ऐसा ही प्रयास एनसीआर में भी किये जाने पर आवश्यकता जताई।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव राजीव गौवा और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में देश में कोविड-19 वायरस की स्थिति की समीक्षा की गयी।

Related Articles

Back to top button