आज अयोध्या जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रामलला के दर्शन का कार्यक्रम नहीं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में होंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पांच साल में यह पहला मौका है जब पीएम मोदी भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। यहां पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि पीएम की रैली में क़रीब 5 लाख लोग जुट सकते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या श्रीराम की जन्मभूमि पर मोदी के जाने से तीन चरणों के चुनाव की तासीर बदल जाएगी?

पीएम मोदी आज अयोध्या में गोसाईगंज के मया बाज़ार में रैली को संबोधित करेंगे। गोसाईंगंज से रामलला की दूरी करीब 27 किलोमीटर है। हालांकि ये साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी रामलला के दर्शन करने जाएंगे या नहीं लेकिन ये जरूर है कि आने वाले 3 चरणों में यूपी की बाकी बची सीटों में बाज़ी अब रामलला की देहरी से ही लड़ी जाएगी।

मतलब रामनगरी से गूंजने वाली मोदी की आवाज़ पूर्वांचल के हर कोने तक जाएगी लेकिन क्या सरयू की लहरों पर इस बार भी कमल खिलेगा? 2014 में बीजेपी के लल्लू सिंह को यहां 2 लाख 82 हजार 775 वोटों से जीत मिली थी। अयोध्या में 84 फीसदी हिंदू हैं जबकि मुस्लिम वोटर्स 14 फीसदी हैं।

Related Articles

Back to top button