जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका

Japan:जापान के पीएम के भाषण के दौरान धमाका हुआ है। हालांकि पीएम को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। द जापान टाइम्स के अनुसार जापान के पीएम फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने वाले थे, इसके ठीक पहले जोरदार धमाका हुआ। बताया जाता है कि नेता पर स्मोक बम  या कहें कि पाइप बम फेंका गया था। बताया जा रहा है कि लोग वहां पर जमा थे और विस्फोट के बाद वे इधर उधर आश्रय पाने के लिए दौड़ने लगे। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ लिया है। किशिदा इस हादसे में बाल बाल बच गए हैं।

शिंजो आबे पर भी हुआ था हमला

जापान में यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह से किसी प्रधानमंत्री पर हमला करने के उद्देश्य से कारस्तानी की गई हो। इससे पहले भी ऐसा हादसा जापान में हो चुका है जब जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे भाषण दे रहे थे। तभी हमलावर ने उन पर गालियां बरसाई थीं। इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, पर वे नहीं बच पाए थे।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button