जर्मनी के बाद डेनमार्क पहुंचे पीएम मोदी, कोपेनहेगन में हुआ शानदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 4 मई तक यूरोप के अहम दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री जर्मनी पहुंचे थे। आज वह डेनमार्क में हैं और यहां उनका भव्य स्वागत किया गया है। सोमवार को जर्मनी में भी पीएम का भव्य स्वागत किया गया था, यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी। जर्मनी में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा किए गए व्यापक सुधारों के बारे में बताया था और भारत में स्टार्टअप और यूनिकॉर्न की बढ़ती संख्या के बारे में जानकारी दी थी।

सोमवार को भारत और जर्मनी ने स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत के महत्व पर जोर दिया था। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप निर्बाध वाणिज्य एवं नौवहन की स्वतंत्रता को रेखांकित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसल ओलाफ स्कोल्ज द्वारा अंतर-सरकारी परामर्श के छठे दौर की सह-अध्यक्षता के बाद दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में ये बातें कही गई थीं।

इसके बाद पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।  इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे जर्मनी में ‘मां भारती’ के बच्चों से मिलने का अवसर मिला। आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। आप में से कई लोग जर्मनी के विभिन्न शहरों से बर्लिन आए हैं। सुबह मैं बहुत हैरान था कि यहां इतनी ठंड है लेकिन कई छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह 4-4.30 बजे आ गए थे। आपका ये प्यार और आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है।’

उन्होंने (PM Modi In Berlin) कहा था, ‘आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है और आप भी जानते हैं कि जब किसी देश का मन बन जाता है तो वो देश नए रास्तों पर भी चलता है और मनचाही मंजिलों को प्राप्त करके भी दिखाता है।’उन्होंने कहा था, ‘आज मैं आपसे न मेरी बात करने आया हूं और न ही मोदी सरकार के बारे में बात करने आया हूं लेकिन आज मन करता है कि जी भरकर आप लोगों से करोड़ों हिंदुस्तानियों की सामर्थ्य की बात करूं और उनका गौरवगान करूं। मैं वहां के हिंदुस्तानियों की नहीं बल्कि यहां के हिंदुस्तानियों की बात भी कर रहा हूं।’

Related Articles

Back to top button