जब तक मस्जिदों से नहीं हटाए जाएंगे अवैध लाउडस्पीकर तब तक बजाएंगे हनुमान चालीसा: राज ठाकरे

मुंबई.महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का विवाद गहराता जा रहा है. बुधवार को मुंबई के एक इलाके में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ता ने अजान के दौरान छत पर खड़े होकर हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि हम राज्य में शांति चाहते हैं.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि हम राज्य में शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘आप (पुलिस) उन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने आज सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. पुलिस केवल हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.’

राज ठाकरे ने कहा कि सभी अवैध लाउडस्पीकरों को मस्जिदों से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जब तक उन्हें हटा नहीं दिया जाता है, हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम अज़ान के समय मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाना जारी रखेंगे जब तक कि सभी अवैध लाउडस्पीकर नहीं हटा दिए जाते.’

इस बीच राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना पर हमला तेज करते हुए दिवंगत बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो बुधवार को ट्विटर पर साझा किया, जिसमें शिवसेना संस्थापक यह कहते नजर आ रहे हैं कि जिस दिन उनकी पार्टी सत्ता में आएगी, सड़कों पर नमाज अदा करना बंद कर दिया जाएगा और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएंगे. मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को ‘अजान’ के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग किए जाने के विरोध में लोगों से हुनमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था.मनसे के प्रमुख द्वारा बुधवार को ट्विटर पर साझा किए गए 36 सेकंड के एक वीडियो में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे भगवा रंग की शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं और उनके पीछे पार्टी का चुनाव चिन्ह दिखाई दे रहा है. वीडियो में बाल ठाकरे यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘जिस दिन मेरी सरकार बनेगी, रास्ते में नमाज पढ़ना बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रीय विकास में बाधक न बने.’

Related Articles

Back to top button