जगन रेड्‌डी के शपथग्रहण समारोह की तैयारियों पर बारिश और आंधी ने पानी फेरा

विजयवाडा। वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी आज आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। विजयवाड़ा के स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां कर ली गई थी। लेकिन बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने तैयारियों पर पानी फेर दिया है। पूरा पंडाल बर्बाद हो गया है और स्टेडियम में हर जगह कीचड़ भर गया । प्रशासन की ओर से दोबारा स्टेडियम को सजाने का काम शुरू कर दिया है।

जगन मोहन रेड्डी विजयवाड़ा के करीब आईजीएमसी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर शपथ लेने का कार्यक्रम है। रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार परचम लहराया है। वाईएसआर कांग्रेस को विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत मिली है, जबकि उसने 25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटों पर कब्जा कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जगन रेड्डी आज अकेले शपथ लेंगे बाकि मंत्रिमंडल का गठन सात जून को किया जा सकता है। स्टेडियम में 30,000 लोग ही बैठ सकते हैं, लेकिन शहर में लोगों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles

Back to top button