चीन ने अभी पूरी नहीं की है LAC पर सेना को पीछे हटाने की प्रक्रिया : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अधिकतर स्थानों से सेना को पीछे हटा लेने के चीन के दावे पर विदेश मंत्रालय का कहना है कि सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। इस प्रक्रिया पूरी करने संबंधी कदमों पर विचार करने के लिए भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडर निकट भविष्य में मुलाकात करेंगे। यह जानकारी आज विदेश मंत्रालय प्रवक्ता द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखना द्विपक्षीय संबंधों का आधार है। हम उम्मीद करते हैं कि चीन सीमा से बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी करने और तनाव कम करने के लिए हमारे साथ ईमानदारी से मिलकर काम करेगा।

Related Articles

Back to top button