क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए जापान जाएंगे Joe Biden, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden ) क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे. इस दौरान जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन (Jake Sullivan) ने बुधवार को यह जानकारी दी. क्वाड (Quad) में भारत, आस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन (Jake Sullivan) सुलीवन ने व्हाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि हमारा मानना है कि यह सम्मेलन यह प्रदर्शित करेगा कि लोकतंत्र काम करता है और साथ मिलकर काम कर रहे ये चार देश खुले और स्वतंत्र हिंद-प्रशांत के सिद्धांत की रक्षा करेंगे और उसे बरकरार रखेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आगे कहा कि बाइडन टोक्यो में एक नयी और महत्वाकांक्षी आर्थिक पहल की नींव भी रखेंगे.

Related Articles

Back to top button