कोरोना वायरस से चीन में अब तक 361 लोगों की मौत, 17 हजार से ज्यादा पीड़ित

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण ने दुनिया के 18 देशों को चपेट में ले लिया है। कोरोना से चीन में अबतक 361 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 हजार से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है। कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन में नहीं जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है।

यह संख्या 2003-2004 बीजिंग में सार्स (SARS) वायरस से हुई मौतों की संख्या से ज्यादा हो गई है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 17,205 तक पहुंच गई है। इनमें से 2,103 नए केस शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button