कुशीनगर के बाद देवरिया में गरजे पीएम मोदी, कहा- ‘सेना के जवानों को कोर्ट के चक्कर कटवाना चाहती है कांग्रेस’

 

देवरिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पूर्वांचल ने महामिलावट को नकारने की इसलिए भी ठान ली है क्योंकि केंद्र में कड़े और बड़े फैसले लेने वाली मजबूत सरकार उसने देखी है।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये मजबूत सरकार है तभी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो पाया है। हर तरह के कानून बनाकर हमने भ्रष्टाचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है। भ्रष्टाचारियों की संपत्ति, चाहे वो देश में हो या विदेश में, उसे पूरी तरह जब्त करने वाला कानून आपके इस चौकीदार ने बनाया है।’पीएम मोदी ने कहा कि ‘आप सोचिए एक भ्रष्टाचारी बैंकों से और सरकार में बैठे हुए लोगों की मदद से, फ़ोन कॉल बैंकिंग से हमारे देश के गरीबों का 9 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करके भागा था। आपके इस चौकीदार ने, वो जितने रूपये लेकर भागा था, उससे सवा गुना कीमत की उसकी संपत्ति जब्त कर ली।’ उन्होंने कहा कि ‘आपकी मजबूत सरकार ने ही पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10% आरक्षण लागू किया है। आपकी मजबूत सरकार ने ही अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने का हौसला दिखाया है। आपकी मजबूत सरकार ही पहली बार आतंक के खिलाफ लड़ाई को सीमा पार लेकर गई है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ये चुनाव सिर्फ किसी सीट का, किसी को सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है बल्कि ये देश में एक बुलंद सरकार देने का चुनाव है। यही कारण है कि देश आज राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखने वाली सरकार केंद्र में चाहता है।’ आतंक से निपटना सपा और बसपा के बस की बात नहीं है। आज 8 लोग चुनाव लड़ रहे हैं वो कहते हैं हम प्रधानमंत्री बनेंगे, 20 सीटों पर लड़ने वाले भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं। ये तो वो लोग हैं जो गली के गुंडे तक पर लगाम नहीं लगा पाते, आतंकवाद पर क्या लगाम लगाएंगे?’

पीएम ने कहा कि ‘कांग्रेस कहती है कि वो हमारे सैनिकों को मिला सुरक्षा कवच, उनको मिला विशेष कानून ही हटा देगी। कांग्रेस कह रही है कि वो देशद्रोह का कानून ही हटा देगी।’ कांग्रेस चाहती है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होने का नारा लगाने वाले, मां भारती को गाली देने वाले, नक्सलियों को मदद देने वाले, हमारे वीर जवानों को पत्थर मारने वाले मौज में रहें और जान हथेली पर रखने वाले हमारे वीर जवान, कोर्ट कचहरी में केस भुगतते रहें।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये लोग दिल्ली में सिर्फ इसलिए सरकार बनाना चाहते हैं ताकि उनके परिवारों और उनके करीबियों को फिर से लूट-खसोट करने का लाइसेंस मिल सके। कोई कोयला खाएगा, कोई सेना के साजो-सामान में लूट करेगा। यहां तो ऐसे लोग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, और यहां तक की टोंटी तक को नहीं छोड़ते।’

इससे पहले उन्होंने कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष धराशायी हो जाएगा, क्योंकि जनता केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने का निर्णय कर चुकी है। पीएम मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे क्योंकि लोगों ने एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने की ठान ली है। सपा—बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि वह मायावती और अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन उनके दामन पर एक भी दाग नहीं लगा है।

राजस्थान के अलवर में पिछले माह हुए सामूहिक बलात्कार काण्ड मामले में बसपा प्रमुख मायावती के निन्दात्मक बयान के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि मायावती घड़ियाली आंसू मत बहाएं। उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की एक विवादित टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार एक दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी की घटना को दबाना चाहती थी। कांग्रेस का इस मामले में रवैया ‘हुआ तो हुआ’ वाला है।

जम्मू—कश्मीर के शोपियां में आज सुबह हुई मुठभेड़ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या हमारे जवाब आतंकवादियों पर गोली चलाने से पहले चुनाव आयोग की इजाजत लेंगे। विपक्ष ने क्या खेल बना रखा है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि चुनाव हो रहा है और सुरक्षा बल आतंकवादियों पर गोलियां चला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button