कांग्रेस छोड़ सकते हैं रोशन बेग, बोले- पार्टी ने मुस्लिमों को नजरअंदाज किया, इससे मैं परेशान हूं

नई दिल्‍ली : कांग्रेस नेता रोशन बेग के पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. सोमवार को उन्‍होंने कांग्रेस पर मुस्लिमों को नजरअंदाज करने आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा, ‘कर्नाटक में कांग्रेस ने ईसाइयों को एक भी सीट नहीं दी, मुस्लिमों को सिर्फ एक सीट पर टिकट दिया गया. उनको नजरअंदाज किया गया है. मैं इस सबको लेकर परेशान हूं. हमारा इस्‍तेमाल किया गया है.’  बेग से जब यह पूछा गया था कि क्‍या आने वाले कुछ दिनों में आप कांग्रेस छोड़ सकते हैं? तो उनका कहना था कि अगर आवश्‍यक हुआ तो जरूर ऐसा होगा.रविवार को एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को झटका लगने के बाद रोशन बेग ने सोमवार को ही कांग्रेस छोड़ने संबंधी बात का हवा दी थी. उन्‍होंने मुस्लिमों से अपील की थी अगर एनडीए सत्‍ता में वापस आता है तो हालातों से समझौता कर लें. ऐसे हालात में मुस्लिम बीजेपी और एनडीए से हाथ मिला लें. हम किसी एक पार्टी के लिए वफादार नहीं रह सकते.

Related Articles

Back to top button