UAE News: जिस जमीन पर लकीर खींच देंगे, वो दे दूंगा’, , PM मोदी ने सुनाया मंदिर से जुड़ा वाकया

UAE News: जिस जमीन पर लकीर खींच देंगे, वो दे दूंगा', , PM मोदी ने सुनाया मंदिर से जुड़ा वाकया

UAE: पीएम मोदी ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है. आज हर धड़कन कह रही है कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएई दोनों देश साथ मिलकर चले हैं, साथ मिलकर आगे बढ़े है. यूएई भारत का तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है. आज यूएई सातवां बड़ा निवेशक है. हम दोनों देश ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ बिजनेस डूइंग’ बहुत अधिक सहयोग कर रहे हैं. आज भी हमारे बीच जो समझौते हुए हैं, वो इसी कमिटमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं. हम अपने वित्तीय सिस्टम को बढ़ा रहे हैं. टेक के क्षेत्र में भी दोनों देश लगातार मजबूत हो रहे हैं.

यूएई के राष्ट्रपति नाहयान ने आप लोगों का बहुत ध्यान रखा. 2015 में उनके सामने आप सबकी ओर से अबू धाबी में एक मंदिर का प्रस्ताव रखा. वो तुरंत एक पल भी गंवाए बिना उन्होंने हां कर दी. उन्होंने कह दिया कि जिस जमीन पर तुम लकीर खींच दोगे, मैं वो दे दूंगा. अबू धाबी में भव्य दिव्य मंदिर के लोकार्पण का ऐतिहासिक समय आ गया है. भारत यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतना ही परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत 11वें नंबर से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. इसी भरोसे के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है. मोदी की गारंटी आप जानते हैं. मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनकी परेशानियां कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हमने 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्का घर बनाकर दिया है. हमने 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल का कनेक्शन दिया है. हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है. हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है. गांव देहात के लोगों को इलाज में दिक्कत न हो, इसके लिए हमने डेढ़ लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर बनवाए हैं.

Related Articles

Back to top button