कांग्रेस का ‘काला’ विरोध, हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका

कांग्रेस पार्टी ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन के रूप में मार्च निकाला. पार्टी ने आज देशव्यापी विरोध का आह्वान किया. इस प्रदर्शन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए. हालांकि कांग्रेस को जंतर-मंतर को छोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में कहीं और विरोध करने की परमिशन नहीं मिली थी, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया. विरोध करने राहुल गांधी काले कपड़े पहन संसद पहुंचे थे, साथ ही उनके साथ कई अन्य कांग्रेस सांसदों ने भी काले कपड़े पहनकर विरोध जताया.इस बीच प्रियंका गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह भयंकर गुस्से में दिख रही हैं.प्रियंका गांधी के सिर पर इतना गुस्सा चढ़ा हुआ है कि वह एक महिला पुलिसकर्मी का ही हाथ मरोड़ देती हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने किस तरह महिला पुलिसकर्मा का हाथ जोर से पकड़ा हुआ है और उसे मरोड़ रही हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ प्रियंका वाड्रा ने की मारपीट. उसका हाथ पकड़ा और मरोड़ा. फिर वे शिकायत करते हैं कि पुलिस हाथापाई कर रही है, जबकि ठीक इसके विपरीत है’.

Related Articles

Back to top button