उन्नाव रेप केस के दोषी MLA कुलदीप सेंगर को आज सुनाई जाएगी सजा

उन्नाव/ नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस के दोषी विधायक कुलदीप सेंगर की सजा पर आज निर्णय सुनाया जाएगा। कोर्ट ने सेंगर को अपहरण और रेप का दोषी माना है। सजा पर बहस के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से अधिकतम सजा की मांग की है। 16 दिसंबर को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने सेंगर को धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन 6 के तहत दोषी ठहराया था। 17 दिसंबर को सजा पर बहस पूरी कर ली गई थी। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई से पहले कुलदीप सिंह सेंगर को अपनी आय और संपत्ति का पूरा ब्योरा देने के आदेश दिए थे। मंगलवार को सुनवाई के बाद दोषी विधायक को सजा सुनाने के लिए कोर्ट ने आज का दिन तय किया था। कोर्ट ने कहा था कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहते हैं, उन्नाव रेप कांड जघन्य साजिश, हत्या और दुर्घटनाओं से भरा हुआ है।

उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने के लिए उनके घर के करीब रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी एक महिला शशि सिंह के साथ 4 जून 2017 को नौकरी मांगने के लिए गई। शशि सिंह सेंगर की करीबी थी।

Related Articles

Back to top button