उत्तराखंड में राहत और बचाव अभियान जारी, अब तक 38 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से आई तबाही के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। चमोली के जिलाधिकारी के मुताबिक अब तक लापता 204 लोगों में से 38 के शव बरामद कर लिए गए है और 2 लोग जीवित पाए गए है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के डीजीपी ने कहा है कि रैनी में सर्च ऑपरेशन जारी है और हम हरिद्वार तक ये सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं क्योंकि कल मैथाना में एक शव मिला था। रैनी के ऊपर जो झील बनी है वहां रैक्की करने के लिए हमने अपनी 8 SDRF की टीम भेजी थी उनके हिसाब से झील से प्रोपर डिस्चार्च आ रहा है तो यह सुरक्षित क्षेत्र है।इन सब के बीच चमोली में आपदा के बाद बह गए पुल का फिर से निर्माण किया जा रहा है। BRO के निदेशक ने बताया कि यहां 90 मीटर का एक पुल था जो बह गया है। हमने पहले उसका मलबा साफ किया। युद्धस्तर पर काम चल रहा है। हम बहुत जल्दी इस पुल को तैयार कर देंगे। BRO दिन रात काम कर रहा है। उत्तराखंड में गाद और मलबे से भरी तपोवन सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए सुरक्षाबल के जवानों ने एक बड़ा सुराख किया है। इस सुरंग में 30 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को इस सुराख को और बड़ा और चौड़ा करने का काम किया जा रहा है ताकि सुरंग के अंदर कैमरा डाल कर अंदर फंसे लोगों के बारे में पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button