अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद काे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

नई दिल्ली। अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इस मामले में मंगलवार को पक्षकार गोपाल सिंह विशारद की ओर से कोर्ट में कहा गया कि मध्यस्थता प्रक्रिया में कोई खास प्रगति नहीं हो रही है, इसलिए जल्द सुनवाई के लिए तारीख तय की जाए। कोर्ट ने आवेदन पर विचार करने को कहा था।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ मामले की सुनवाई प्रारंभ कर दी है। गोपाल सिंह विशारद रामजन्म भूमि विवाद में एक मूल वादकार हैं। विशारद ने अपनी याचिका में कहा है कि इस विवाद को निपटाने के लिए आठ मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस एफएम कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई थी। लेकिन इसमें कोई प्रगति नहीं दिख रही है। विशारद ने याचिका में कहा है कि शीर्ष अदालत मामले की जल्द सुनवाई करे।

Related Articles

Back to top button