अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज के दीदार के दौरान लोगों की आवाजाही बंद रहेगी

आगरा। ताजमहल के दीदार के लिए परिवार के साथ आगरा आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा के दौरान लोगों की वहां आवाजाही बंद रहेगी और ट्रंप के दौरे के दौरान रेलवे का परिचालन भी प्रभावित होगा। पुरातत्व विभाग ने बयान जारी कर बताया कि ताजमहल सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक खुलेगा और इसके बाद उसे बंद कर दिया जायेगा तथा उसकी दोनों टिकट खिड़कियां भी बंद रहेंगी।

दूसरी ओर रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस समय ट्रंप खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, उससे आधा घण्टा पहले सराय ख्वाजा रेलवे ओवर ब्रिज से कोई ट्रेन नहीं गुजरेगी और जो ट्रेन जहां है, वहीं पर रोक दी जायेगी। बयान में कहा गया है कि इसी तरह जब वह ताजमहल देखकर खेरिया हवाई अड्डे की ओर वापस जायेंगे तब भी आधा घण्टा पहले ट्रेन रोक दी जायेगी। इससे यह मार्ग प्रभावित होगा।

Related Articles

Back to top button