अफगानिस्तान में तालिबान ने एक बार फिर ढाया कहर, आत्मघाती हमले में 20 की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के दक्षिण में स्थित कलत शहर का एक अस्पताल गुरुवार तड़के तालिबान द्वारा अंजाम दिए गए आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट से दहल गया। एक अधिकारी ने बताया कि धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हमले में दक्षिणी जाबुल प्रांत की राजधानी कलत के अस्पताल का एक हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया और वहां खड़ी एंबुलेंस तबाह हो गईं। अपने परिवार के बीमार सदस्यों से मिलने आए निवासी घायलों को शॉल एवं कंबलों से ढक कर क्षतिग्रस्त अस्पताल के भीतर ले गए।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

लगातार हमले कर रहा तालिबान
अमेरिका के साथ चल रही शांति वार्ता के इस महीने की शुरुआत में बंद हो जाने के बाद से लगभग रोज हमले कर रहे तालिबान का कहना है कि उसका निशाना पास की सरकारी खुफिया विभाग की इमारत थी। हकबयान ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग (NDS) की इमारत की दीवार को नुकसान पहुंचा है। वह यह नहीं बता पाए कि इस हमले के हताहतों में खुफिया विभाग का कोई कर्मी भी शामिल था या नहीं।

Related Articles

Back to top button