अधिकमास में भगवान विष्णु की पूजा में रखें इन बातों का विशेष ख़याल

अधिक मास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है तो इस दौरान की जाने वाली भगवान विष्णु की पूजा में कुछ विशेष बातों का खयाल भी रखा जाता है. जैसे- अधिक मास में की जाने वाली भगवान विष्णु की पूजा के साथ –साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. जिससे हमारे ऊपर माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहे. ऐसा भी माना जाता है कि अधिकमास के दौरान भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें खीर के साथ पीले रंग की ही मिठाई और फल का भोग लगाना चाहिए. चूंकि पीपल के वृक्ष पर भगवान विष्णु का वास होता है इसलिए अधिक मास के दौरान पीपल के वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाना लाभकारी होता है. अधिकमास के दौरान तुलसी जी सामने घी का दीपक जलाना भी लाभकारी माना गया है.

सत्य नारायण भगवान की पूजा का महत्व
कहा जाता है कि अधिक मास में भगवान सत्य नारायण की पूजा करने से विशेष लाभ होता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिसके उपरांत घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. ऐसा भी माना जाता है कि अधिक मास में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. ध्यान रखिये कि अधिक मास में की जाने वाली भगवान विष्णु की पूजा के साथ –साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए.

अधिकमास में करें ये काम-

  • व्रत, दान, पूजा, हवन, ध्यान करें. इससे आपको पापों से मुक्‍ति मिलती है.
  • इस महीने किए गए सभी शुभ कार्यों का फल कई गुना मिलता है.
  • इस महीने भागवत कथा सुनें और तीर्थ स्थलों पर जाकर स्नान करें.
  • अधिकमास में दान का विशेष महत्व है. दीपदान करना अति शुभ माना गया है.
  • धार्मिक पुस्तकों का दान भी शुभ बताया गया है.
  • अधिक मास के पहले दिन घी का दान फलदायी माना जाता है.

Related Articles

Back to top button