त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा है? ज्ञानवापी मस्जिद पर बोले योगी

Lucknow: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का मामला आजकल सुर्खियों में बना हुआ है. अदालत में इसका सर्वे कराने को लेकर याचिका दायर की हुई है, जिसपर 3 अगस्त को हाईकोर्ट अपना निर्णय देगी. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगर इसे (ज्ञानवापी) मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा.

समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अगर हम उसको मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा. मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वो देखे ना कि त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा है. ज्योतिर्लिंग है, देव-प्रतिमाएं हैं पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं, ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, इसका समाधान होना चाहिए.’

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कई अहम बातें की हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पिछले 6 साल से यूपी का सीएम हूं, यहां एक भी दंगा नहीं हुआ है किसी भी चुनाव में हिंसा नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल में किस तरह चुनावी हिंसा हो रही है. ऐसे लोग सत्ता में आकर चीज़ों को कैद कर देना चाहते हैं. विपक्ष के गठबंधन INDIA पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसे इस नाम से नहीं बुलाना चाहिए, किसी के चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिलती है.

मुख्यमंत्री योगी के बयान पर डॉ. एसटी हसन ने भी रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि ये 2024 की तैयारी की जा रही है, अगर वहां 350 साल से नमाज़ हो रही है तो मस्जिद नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे. मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, जांच में साफ होगा कि वो क्या हो. एसटी हसन ने कहा कि अगर संसद पर त्रिशूल बना दें, तो संसद को भी मंदिर कहेंगे. मुस्लिमों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है, बाबरी के वक्त भी ऐसा हुआ था.

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी से जुड़ा मामला अभी अदालत में है, यहां कुछ महिलाओं ने मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी के क्षेत्र में पूजा की अनुमति मांगी थी. इसी अर्जी में सर्वे की मांग की गई थी, स्थानीय कोर्ट के आदेश पर बीते दिनों इस परिसर का सर्वे शुरू किया गया था जिसपर मुस्लिम समाज ने आपत्ति जताई थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button