WC 2019 : भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 3 सप्ताह के लिए बाहर हुए धवन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण इंग्लैंड में जारी विश्व कप से तीन सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
भारत ने वह मैच 36 रन से जीता था। उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी। अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सिकाई करते रहे। वे फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। रवींद्र जडेजा ने धवन के स्थान पर फील्डिंग की थी।

चोट लगने के बाद धवन का अंगूठा सूज गया था। सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में उसे गम्भीरता से नहीं लिया गया लेकिन जब सूजन कम नहीं हुई तो उनके अंगूठे का स्कैन किया गया और तब फ्रेक्चर की बात सामने आई।

Related Articles

Back to top button