उपेंद्र कुशवाहा ने JDU से दिया इस्तीफा, बनाई नई पार्टी-राष्ट्रीय लोक जनता दल

Patna: जद (यू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहे उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता नीतीश कुमार के साथ कई दिनों तक चली अनबन के बाद एक नई पार्टी की घोषणा की और पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा है।बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के करीबी सहयोगियों ने रविवार को ही कहा था कि नए संगठन का नाम संभवतः पूर्व समता पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस या समाजवादी नेता और जद (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के नाम पर रखा जाएगा। कुशवाहा ने रविवार को समर्थकों के साथ आयोजित दो दिवसीय ‘परामर्श’ बैठक में ही इसके संकेत दे दिए थे।

नीतीश कुमार पर बोला हमला

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि वे रास्ता भटक गए हैं। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया। अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता तो उन्हें इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं होती। नीतीश कुमार 2-4 लोगों के कहने पर ही अपने फैसले लेते हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button