‘UP में स्वास्थ्य संबंधी कुछ चीजें विरासत में मिलीं, ठीक होने में लगेगा समय’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राज्य की स्वास्थ्य की स्थिति पर नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर बुधवार को कहा कि कुछ चीजें सरकार को विरासत में मिली हैं और उन्हें ठीक होने में कुछ समय लगेगा।  सिंह ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह 2017 की रिपोर्ट है। उस समय हमारी सरकार बनी थी। कुछ चीजें हमें विरासत में मिली हैं। थोड़ा समय लगेगा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है।

राज्यपाल ने नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री को तलब किया था। गौरतलब है कि नीति आयोग की स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत शीर्षक से जारी एक रिपोर्ट में देश के 21 बड़े राज्यों की संपूर्ण रैंकिंग की सूची में उप्र सबसे नीचे 21वें स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button