उद्धव ठाकरे पंहुचे सुप्रीम कोर्ट, स्‍पीकर के फैसले को दी चुनौती

Maharastra News:उद्धव ठाकरे पंहुचे सुप्रीम कोर्ट, स्‍पीकर के फैसले को दी चुनौती

Maharastra: असली शिवसेना को लेकर विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि स्पीकर का यह फैसला गलत है, जिसमें कहा गया है कि एकनाथ शिंदे गुट के पास विधायकों की संख्या ज्यादा है और पार्टी के संविधान के अनुसार, एकनाथ शिंदे ही असली शिवसेना के नेता हैं।

बता दें कि स्पीकर के फैसले के बाद ही पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम जनता को साथ लेकर लड़ेंगे और जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्पीकर का जो आदेश आया है, वह लोकतंत्र की हत्या है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी अपमान है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि राज्यपाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और गलत किया है। अब हम इस लड़ाई को आगे भी लड़ेंगे और हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट जनता और शिवसेना को पूरा न्याय दिए बिना नहीं रुकेगा।’

एकनाथ शिंदे ने की थी बगावत
एकनाथ शिंदे समेत कई विधायकों ने जून 2022 में तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी. इस कारण महाविकास अघाडी (कांग्रेस, अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना और अब शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ) की सरकार गिऱ गई थी. फिर शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए.

इसके बाद दोनों गुटों (एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे) ने शिवसेना पर दावा किया तो मामला चुनाव आयोग पहुंचा. आयोग ने शिंदे की शिवसेना को असली शिवसेना करार दिया.

Related Articles

Back to top button