मोदी सरकार ने दिया सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों को तोहफा

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 2.37 लाख कार्मिकों को तोहफा दे दिया है। CRPF में ऑफिसर रैंक से नीचे के सामान्य ड्यूटी (जीडी) जवानों को जल्द ही प्रोमोशन मिल जाएगा। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब इतने बड़े पैमाने पर सामान्य ड्यूटी काडर के प्रोमोशन पर समीक्षा की है।

इस निर्णय से CRPF के ग्रुप बी और सी के उन 2.37 लाख जवानों/अफसरों को फायदा पहुंचेगा जिनका लंबे समय से प्रोमोशन रुका हुआ था। CRPF के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने 17 सितंबर को मंजूरी प्रदान कर दी है। सूबेदार मेजर/ इंस्पेक्टर (जीडी) के स्वीकृत पदों की संख्या को 91 फीसदी तक बढ़ाकर 6271 तक कर दिया है, जबकि एसआई (जीडी) पदों की संख्या दोगुनी कर (17403 ) दी है। इस निर्णय के बाद जूनियर लेवल के जवानों को ज्यादा मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button