राजस्‍थान में 5 साल से चल रही कुर्सी की लड़ाई-पीएम नरेंद्र मोदी

Rajasthan: कर्नाटक चुनावों के लिए हो रहे मतदान के बीच पीएम मोदी ने राजस्थान में बीजेपी का मिशन 2023 लांच कर दिया जहां उन्होंने बैक-टू-बैक दो जनसभाओं को संबोधित किया. पीएम अपने एक दिन के दौरे पर राजस्थान पहुंचे जहां पहले नाथद्वारा में सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में कांग्रेस पर हमला बोला. वहीं इसके बाद सिरोही के आबूरोड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने राजस्थान में गहलोत-पायलट खींचतान पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि पिछले 5 सालों से राज्य में राजनीति का भद्दा रूप देखने को मिला है. उन्होंने कहा यहां कुर्सी लूटने और बचाने का खेल चल रहा है.

वहीं पीएम ने अपने संबोधन के दौरान 2023 के लिए बीजेपी की रणनीति की झलक दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास तुष्टिकरण का रहा है. इसके अलावा जयपुर ब्लास्ट पर भी पीएम ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया.

‘5 साल से चल रही कुर्सी की लड़ाई’

पीएम ने कहा कि ये कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है और विधायकों को अपने ही सीएम पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के भीतर सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ लगा रहे हैं.

पीएम ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. कांग्रेस सरकार के इस रवैये की राजस्थान की माता और बहनों को सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है.

पीएम ने कहा कि सिरोही, जैसलमेर, करौली, जैसे जिलों में कांग्रेस के कुशासन के कारण विकास नहीं हुआ और कांग्रेस ने इन जिलों को पिछड़ा घोषित कर पल्ला झाड़ लिया था लेकिन आपने बीजेपी को अवसर दिया तो हमने इन जिलों में विकास की आकांक्षा जगाई और इन्हें आकांक्षी जिला घोषित किया.

गरीबी हटाओ कांग्रेस का सबसे बड़ा फ्रॉड

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 50 साल पहले देश की जनता के साथ एक बड़ा धोखा हुआ जहां कांग्रेस ने गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी लेकिन इस गारंटी में कांग्रेस के नेता अमीर होते गए और आम नागरिक गरीब होता गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इसी घोटाले के कारण 2014 तक देश में 10 करोड़ लोगों के पास शौचालय नहीं था, 50 करोड़ लोगों का बैंकों में खाता नहीं था, लाखों गांवों में सड़क नहीं थी, 16 करोड़ घरों में नल से पानी नहीं था.

पीएम ने कहा कि 50 साल पहले शुरू किया गया यह फ्रॉड सालों तक चुनावों में भुनाया गया लेकिन 2014 के बाद से बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के इस घोटालों की सच्चाई देश के सामने रखी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button