नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव CBI के सामने हुए पेश

Bihar: नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज CBI के सामने पेश होने के लिए मुख्यालय पहुंचे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए आज सीबीआई के सामने पेश हुए। तेजस्वी की साइटर और राजद सांसद मीसा भारती आज ईडी की जांच में शामिल होंगी। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव CBI ऑफिस के लिए सुबब रवाना हुए और 11 बजे के लगभग CBI के मुख्यालय पहुंचे हैं। सीबीआई तीन बार तेजस्वी यादव के पूछताछ के लिए समन भेज चुकी थी लेकिन उस समय तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं हुई। आज 25 मार्च को चौथे समन में तेजस्वी सीबीआई के सामने पेशी की।

सीबीआई ऑफिस रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने कहा कि वह संघर्ष कर रहे हैं।बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है लेकिन देश में स्थिति यह है कि लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे।वहीं दूसरी तरफ मीसा भारती की भी मुश्किलें बढ़ीं हुई हैं। मीसा भारती को ईडी ने समन भेजा हैं। वह नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामले में जांच एजेंसियों के सामने पेश होंगी। राजद सांसद मीसा भारती आज ईडी की जांच में शामिल होंगी।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button