ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट में स्टीम हुई लीक, कई मजदूर पड़े बीमार

Odisha: ओडिशा के मीरामंडली में टाटा स्टील के एक प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. यहां स्टीम यानी भाप के रिसाव से कई मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कुछ मजदूरों को कटक में इलाज के लिए गया है. इस संबंध में कंपनी ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि कर दी है. हालांकि स्टीम के रिसाव से कितने मजदूर बीमार पड़े हैं कि इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

टाटा स्टील ने अपने बयान में कहा है कि ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में स्टीम लीक होने से बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना की सूचना देत हुए हमें दुख हुआ है. प्लांट परिसर की घेराबंदी कर दी गई है और इमरजेंसी सर्विसेज को एक्टिव कर दिया गया है. उसने बताया है कि ये हादसा निरीक्षण काम के दौरान मंगलवार दोपहर 1 बजे के हुआ है, जिसने साइट पर काम करने वाले वर्कर्स को प्रभावित किया है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से तुरंत प्लांट परिसर के अंदर हेल्थ सेंटर और फिर एहतियात के तौर पर इलाज के लिए कटक ले जाया गया.

टाटा स्टील का कहना है कि सभी को कंपनी की एम्बुलेंस और डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कटक ले जाया गया है. वहीं, स्टीम लीक से प्रभावित हुए कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया है और उनकी मदद की जा रही है. इस मामले को लेकर कंपनी जमीन पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button