SBI के आज से बदल जाएंगे ये नियम

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 मई से बडे बदलाव करने जा रहा है। एसबीआई बड़े सेविंग अकाउंट डिपॉजिट और छोटे लोन के लिए नई ब्याज दर व्यवस्था में प्रवेश कर रहा है। मार्च में एसबीआई ने घोषणा की थी कि 1 मई 2019 से बैंक 1 लाख रुपए ये ज्यादा बैलेंस वाले बचत खातों और शॉर्ट टर्म लोन को आरबीआई के रेपो रेट से लिंक कर देगा।

इसका मतलब ये है कि बजत खातों और शॉर्ट टर्म लोन पर ब्याज दरों में रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बदलाव होते ही अपने आप ही बदलाव हो जाएगा।
इससे आरबीआई की पॉलिसी बैंक सिस्टम में लागू करने में आसानी होगी। आइए 1 मई से लागू होने वाले एसबीआई के नए नियमों के बारे में खास बातें जानते हैं।
फरवरी और अप्रैल महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार रेपो रेट में कटौती की है। जिसेक बाद मौजूद रेपो रेट 6 फीसदी हो गया है।

Related Articles

Back to top button