सज गई रामनगरी, पहुंचने लगे VVIP, बस रघुनंदन का इंतजार

Ayodhya News:सज गई रामनगरी, पहुंचने लगे VVIP, बस रघुनंदन का इंतजार

Ayodhya: 500 वर्षों की तपस्या आज पूरी होने जा रही है. अयोध्या में प्रभु श्रीराम आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है.

अयोध्या में मौजूद योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा,’लाखों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए. कितने महापुरुषों ने इसके लिए अपना बलिदान दिया.  हम सब रामजी के हैं और रामजी हमारे हैं. ये घटना बहुत बड़ी है.  आज देश वैचारिक गुलामियों से मुक्त हो रहा है और सांस्कृतिक आजादी पा रहा है. ये महिमा बखान नहीं की जा सकती है. ह्रदय कृतज्ञता से भर गया है.’

अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रोहित शेट्टी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हो चुके हैं. वहीं, अयोध्या में मौजूद गायक कैलाश खेर ने कहा,’बहुत उत्साह है, क्योंकि ऐसा लगता है कि हमें ‘देवलोक’ से निमंत्रण मिला है और ‘परमात्मा’ ने स्वयं हमें आमंत्रित किया है. आज इतना पवित्र दिन है कि न केवल भारत में लेकिन ‘तीनों लोक’ में जश्न है.’

आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी, जिसे आरती के समय सभी अतिथि बजाएंगे. आरती के समय सेना के हेलिकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा केरेंगे. परिसर में 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे. एक समय वे सभी एक साथ वादन करेंगे. ये सभी भारतीय वाद्य होंगे.

Related Articles

Back to top button