अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट में जगह पाने को लेकर राजनीति शुरू

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की देखरेख के लिए बनने वाले ट्रस्ट पर अब ध्यान देने के साथ ही इसमें जगह पाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कानून, गृह मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन करने और प्रस्तावित ट्रस्ट के तौर-तरीकों पर जल्द से जल्द काम करने को कहा है।

फिलहाल ट्रस्ट में जगह पाने को लेकर संतों और विभिन्न हिंदू संगठनों के बीच होड़ शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर पवित्र शहर में राजनीति की जा रही है और संत खुद को प्रचारित करने और यहां तक कि ट्रस्ट में जगह पाने के लिए दूसरों पर निशाना साधने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं।

यह स्पष्ट है कि जिन लोगों को ट्रस्ट में जगह मिलती है, वे स्वत: राम मंदिर निर्माण के श्रेय के हकदार होंगे।

अयोध्या में आम चर्चा यह है कि ट्रस्ट में शामिल होने की सबसे अधिक संभावना राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास की है।

Related Articles

Back to top button