Railway Budget 2024: देश में बनेंगे 3 नए रेल कॉरिडोर, यात्रा सुविधाएं भी बढ़ेंगी

Budget 2024:Railway Budget 2024: देश में बनेंगे 3 नए रेल कॉरिडोर, यात्रा सुविधाएं भी बढ़ेंगी

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेल बजट पेश करते हुए रेलवे के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं- 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर. मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है.

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा. बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेल के नए कॉरिडोर से देश का विकास जुड़ा है. इसलिए सरकार का पूरा ध्यान नए रेल कॉरिडोर बनाने पर है. इसके साथ ही यात्रा संबंधी सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे-समुद्री मार्ग जोड़ने पर भी सरकार का पूरा जोर है. वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने अंतिरम बजट में रेलवे से जुड़े कई बड़े ऐलान किए हैं.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button