अमेरिका में फिर बिगड़े राहुल गांधी के बोल

New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका पहुंचे। राहुल गांधी ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों से मुलाकात की। इस दौरान, कांग्रेस नेता ने भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया गया है कि उनके फोन को टैप किया जा रहा है. दरअसल, अमेरिका के दौरे पर पहुंचे राहुल बुधवार को सिलिवन वैली के स्टार्टअप आंत्रप्रेन्योर के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने फोन टैप होने की बात कही. Rahul Gandhi ‘प्लग एंड प्ले’ ऑडिटोरियम में आंत्रप्रेन्योर को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में उनके साथ इंडियन ऑवरसीज कांग्रेस के चेयरपर्सन सैम पित्रोदा और अन्य सहयोगी मौजूद थे. ये सभी लोग राहुल के साथ अमेरिका गए हैं.

राहुल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, मशीन लर्निंग के इंसानों पर प्रभाव पर बात की. उन्हें एक्सपर्ट पैनल के साथ शासन, सामाजिक कल्याण उपायों और गलत सूचना पर भी चर्चा करते हुए देखा गया. डाटा पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि डाटा दुनिया में नया सोना बनकर उभरा है और भारत जैसे देशों को इसकी क्षमता का अंदाजा लग गया है. उन्होंने आगे बताया कि डाटा सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर उचित नियम होने चाहिए. इसके बाद ही उन्होंने फोन टैप किए जाने का आरोप लगाया.

मेरा फोन टैप किया जा रहा, मुझे मालूम है: राहुल

दरअसल, राहुल पेगासस स्पाइवेयर और उसके जैसी टेक्नोलॉजी के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान राहुल ने ऑडियंस में बैठे लोगों से कहा कि वह अब इस तरह की टेक्नोलॉजी को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. राहुल ने यहां तक कह दिया कि वह बखूबी जानते हैं कि उनके फोन को टैप किया जा रहा है. फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में मोबाइल निकालकर कहा, ‘हेलो, मिस्टर मोदी.’

कार्यक्रम के दौरान राहुल ने जासूसी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं ये मानकर चलता हूं कि मेरा आईफोन टैप किया जा रहा है. आपको एक देश और एक व्यक्ति के रूप में डाटा इंफोर्मेशन की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है.’

दुनिया में घूम-घूम कर नफरत फैला रहे राहुल

राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है. बीजेपी सांसद और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी की प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुनिया में घूम-घूम कर नफरत फैलाना है. राहुल गांधी नफरत की दुकान चलाने निकले हुए हैं.

अर्थव्यवस्था को लेकर बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने बताया कि स्टैनली मॉर्गन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट कह रही हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे बेहतरीन है. राहुल का एक वीडियो है, जिसमें वह पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से कह रहे हैं कि भारत में महंगाई बढ़ रही है और निर्यात घट रहा है. राहुल ने ये भी कहा था कि भारत को भाग्यशाली होना चाहिए, अगर उसकी अर्थव्यवस्था 5 फीसदी की दर से बढ़ती है.

देश की छवि को बदनाम कर रहे राहुल

राहुल पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह भारत के विकास को लेकर नफरत का बाजार फैलाने में जुटे हुए हैं. राहुल के मोहब्बत का पैगाम बहाना है. राहुल का काम भारत के विकास के खिलाफ दुनिया में नफरत का बाजार बनाना है. यूपीए सरकार के दौरान देश की अर्थव्यवस्था नाजुक थी, जबकि अब ये टॉप पांच में है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संस्थाओं को लेकर राहुल ने जो कहा वो अपनी दादी जी को याद करके कह रहे होंगें. अभी आपातकाल की बरसी आने वाली है. राहुल को नेशनल लेवल वोट नहीं कर रहे हैं, तो हम इसमें क्या कर सकते हैं. उन्होंने भारत की प्रतिभा और छवि को विदेश में बदनाम करने का लक्ष्य बनाया हुआ है.

फोन टैपिंग की बात झूठी

अमेरिका में राहुल ने फोन टैप किए जाने का आरोप लगाया है. इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे पर राहुल पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. अदालत ने कहा था कि जिनको लगता है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है, वो अपना फोन जांच के लिए दे सकते हैं. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं दिखाई है.

बीजेपी नेता ने कहा कि अगर सच में उन्हें लगता है कि उनके फोन को हैक किया जा रहा है, तो वह अपना मोबाइल एक्सपर्ट को जमा कर सकते हैं. राहुल के फोन का मामला सुप्रीम कोर्ट गया पर तब राहुल ने सहयोग नहीं किया क्योंकि सच्चाई बाहर आ जाएगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button