‘पिप्पा’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज,बांग्‍लादेश की आजादी की लड़ाई लड़ते दिखेंगे इशान खट्टर

Bollywood news:'पिप्पा' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज,बांग्‍लादेश की आजादी की लड़ाई लड़ते दिखेंगे इशान खट्टर

Mumbai: फिल्म अभिनेता इशान खट्टर के जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म पिप्पा का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी अहम भूमिकाओं में नज़र आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है. फिल्म पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद कराने पर बेस्ड है.

ट्रेलर की शुरुआत में ही देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आवाज़ सुनने को मिल रही है. रेडियो पर इंदिरा गांधी पाकिस्तान से जंग का एलान कर रही हैं. और इसके बाद बांग्लादेश के इतिहास का सबसे अहम पन्ना लिखने के लिए कुछ आम हिंदुस्तानी रवाना होते दिख रहे हैं, जिनमें इशान खट्टर भी हैं. ट्रेलर में जंग के सीन हैं और साथ ही पिप्पा भी. पिप्पा उन रशियन टैंक्स को कहा गया है, जो पानी में किसी पिप्पा की तरह तैरने लगती थीं. जंग में उसी का इस्तेमाल हुआ था.

पिप्पा में इशान खट्टर एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि बांग्लादेश के 6 करोड़ लोगों को आजादी दिलानी के लिए पाकिस्तान से जंग लड़ रहा है. पर वो खुद को साबित करने के लिए सेना में शामिल होते दिख रहे हैं. प्रियांशु फिल्म में इशान खट्टर के बड़े भाई का रोल निभा रहे हैं. प्रियांशु राम जबकि इशान खट्टर बलरमा मेहता का रोल निभा रहे हैं.जंग के लिए नदी पार करने के लिए पिप्पा यानी टैंक का इस्तेमाल करते हुए ट्रेलर में भी दिखाया गया है. भारत पाकिस्तान और 1971 की जंग पर इससे पहले कई फिल्में बनी हैं. इस बार इशान खट्टर कुछ अलग लेकर आ रहे हैं. ट्रेलर में फैमिली ड्रामा और जंग की भयावहता, दोनों ही नज़र आ रही है. साथ ही देशभक्ति का जज्बा भी दिख रहा है और खुद को साबित करने की ललक भी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button