प्रधानमंत्री का विपक्षी गठबंधन INDIA पर हमला, ईस्ट इंडिया कंपनी से की तुलना

New Delhi: मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर संसद में हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधा।उन्होंने विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), इनमें भी INDIA है। केवल INDIA नाम रख लेने से कुछ नहीं होता।”इंडियन मुजाहिदीन और PFI प्रतिबंधित आतंकी संगठन हैं।

विपक्ष हारा हुआ और हताश- मोदी

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “मैंने इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा। केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। विपक्ष हारा, थका और निराश है, जिसका एकमात्र एजेंडा मोदी का विरोध करना है। विपक्ष के आचरण से पता चलता है कि उन्होंने विपक्ष बने रहने का मन बना लिया है।”मानसून सत्र में यह भाजपा के संसदीय दल की पहली बैठक थी।

Related Articles

Back to top button