सिवनी में बोले पीएम मोदी- मध्य प्रदेश में भाजपा की विजय तय

MP news:सिवनी में बोले पीएम मोदी- मध्य प्रदेश में भाजपा की विजय तय

Madhya Pradesh:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनता की गारंटी है कि भाजपा को जिताना है. एमपी को विकास की निरंतरता चाहिए. इसे केवल भाजपा पूरा कर सकती है. पीएम ने कहा कि महाकौशल ने भाजपा की महाविजय तय कर दी है. ये जनता-जनार्दन की गारंटी की तरह है. पीएम मोदी ने कहा कि महाकौशल ने भाजपा को बार-बार आशीर्वाद दिया है. इस बार भी महाकौशल ने भाजपा की महाविजय तय कर दी है. ये नजारा जनता-जर्नादन की गारंटी की तरह है. ये एक विजय की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश एक स्वर में कहा रहा है कि भाजपा है तो भरोसा है. भाजपा है तो विकास है और बेहतर भविष्य है. मध्य प्रदेश से एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि एमपी के मन में बसे मोदी, मोदी के मन में बसे एमपी. इसलिए एक बार फिर भाजपा सरकार.’  उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के निरंतर विकास चाहिए, मध्य प्रदेश को लगातार सुशासन चाहिए। पीएम ने मंच से कांग्रेस और कमलनाथ पर लगातार निशाना साधा।

अगले पांच सालों तक मिलेगा मुफ्त राशन

पीएम मोदी ने कहा, “विजय क्या होती है, यहां आकर देखिए। 30 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है और ये सौभाग्य भी मुझे मिला। कोरोना काल से लेकर अब तक हमने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी। एमपी में लगभग 5 करोड़ लोगों के घर में मुफ्त राशन दिया। ये योजना एक महीने बाद दिसंबर में बंद हो रही थी, लेकिन मैं गरीब के दर्द को महसूस करता हूं, इसलिए आपके बेटे ने मन में पक्का कर लिया है, निश्चय है कि आने वाले 5 सालों के लिए मुफ्त राशन देंगे।

Related Articles

Back to top button