PM मोदी के राम मंदिर के बयान का RSS ने किया स्वागत

नई दिल्ली। राम मंदिर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले दिन कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर अध्यादेश का फैसला कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा। प्रधानमंत्री के इस बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने प्रधानमंत्री के बयान का स्वागत किया है। संघ की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि हमें प्रधानमंत्री का बयान एक सकारात्मक कदम लगता है।
संघ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री का अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने के संकल्प का अपने साक्षात्कार में पुन: स्मरण करना यह भाजपा के पालमपुर अधिवेशन(1989) में पारित प्रस्ताव के अनुरूप ही है। संघ ने कहा है कि जनता ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए बहुमत दिया। इस कार्यकाल में सरकार वह वादा पूर्ण करे, ऐसी भारत की जनता की अपेक्षा है।
संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पीएम मोदी के उस बयान पर यह प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार की ओर से कोई भी पहल कानूनी प्रक्रिया के बाद ही शुरू हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर 4 जनवरी को सुनवाई होने वाली है। आपको बता दें कि आरएसएस और बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए जाने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button