PM माेदी की सभी कमेटियों में अमित शाह, सीतारमण छह में

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 कैबिनेट कमेटियों का गठन कर दिया है। इसमें खास यह रहा कि सभी कमेटियों में गृह मंत्री अमित शाह को जगह दी गई है। सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश और विकास पर और बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार और कौशल विकास पर कमेटियों गठित कर दी है। गुरुवार को जिन समितियों की घोषणा की गई उनमें मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) भी शामिल है । इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री स्वयं करेंगे और शाह दूसरे सदस्य के तौर पर शामिल हैं। सुरक्षा पर भी समिति का गठन किया गया है इसमें प्रधानमंत्री मोदी समिति के अध्यक्ष होंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके सदस्य बनाए गए हैं।

कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन में गृह मंत्री अमित शाह, रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल, विशेष तौर पर जितेंद्र सिंह और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भी शामिल किया गया है।
कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान भी हैं।

Related Articles

Back to top button