धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं छीन सकती सरकार- राम विलास पासवान


नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि धर्म के आधार पर कोई सरकार किसी की नागरिकता नहीं छीन सकती। उन्होंने कहा कि चाहे दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक या उगड़ी जाति के लोग हों, वे सभी देश के असली नागरिक हैं, नागरिकता उनका जन्म सिद्ध अधिकार है।
एलजेपी नेता रामविलास पासवान ने कहा कि किसी भारतीय को बेवजह इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जहां तक राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की बात है तो अभी तक इस पर कोई बात नहीं हुई है। इसका किसी मजहब से लेना देना नहीं है, इसके आधार पर किसी की नागरिकता नहीं ली जा सकती है।

Related Articles

Back to top button