वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल… कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Congress released the first list of 39 candidates:वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल... कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

New Delhi: कांग्रेस के नेतृत्‍व ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में शशि थरूर का नाम भी शामिल है. शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जबकि डी के सुरेश को बेंगलुरु रूरल से मौका दिया गया है. ज्योत्सना महंत को कोरबा से चुनाव में उतारा गया है. जबकि के सी वेणुगोपाल को अलपुझा से मौका दिया गया है.

कांग्रेस की इस लिस्ट में डॉ. शिवकुमार दहारिया को जंगीर-चंपा से, ज्योत्सना महंत, कोरबा से चुनाव लड़ेगी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनंद गांव से, राजेंद्र शाहू दुर्ग, विकास उपाध्याय रायपुर, तमराजध्वज साहू महसमुंड से, एचआर अल्गुर बीजापुर, अनंदस्वामी गद्दादेवारा हावेरीसे, गीता शिवराज कुमार को शिमोगा से, एम. श्रेयस पटेल को हसन से, एस.पी. मुद्दाहनुमेगौड़ा को तुमकुर से वेंकटरामेगौड़ा (स्टार चंद्रू) को मंड्या से, डीके सुरेश को बेंगलुरु ग्रामीण से, राजमोहन उन्नीथन को कासरगोड से, के. सुधाकरन को कन्नूर से, शफ़ी परम्बिल को वडकरा से, एमके राघवन को कोझिकोड, वीके श्रीकंदन को पलक्कड़ से, राम्या हरिदास को अलाथुर से, के मरलीधरन से त्रिशूर से, बेनी बेहनन को चलाकुडी से हिबी ईडन को एर्नाकुलम से टिकट दिया गया है.

लिस्ट में इनका भी नाम शामिल

कांग्रेस ने जिन 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उसमें डीन कुरियाकोस को इडुक्की से, के सी वेणुगोपाल को अलपुझा से, कोडिकुन्निल सुरेश को मवेलिककारा से, एंटो एंटनी को मवेलिक्कारा से, अदूर प्रकाश को एटिंगल से, डॉ. शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से, मो. हमदुल्लाह सईद को लक्षद्वीप (एसटी) से, विंसेंट एच. पाला को शिलांग से, सालेंग ए संगमा को तुरा से, एस सुपोंगमेरेन जमीर को नगालैंड से, गोपाल छेत्री को सिक्किम से, सुरेश कुमार शेटकर को जहीराबाद से, रघुवीर कुंडुरु को नलगोंडा से, चल्ला वामशी चंद रेड्डी को महबुबनगर से, बलराम नाइक पोरिका को महबुबाबाद से जबकि आशीष कुमार साह को त्रिपुरा पश्चिम से टिकट दिया गया है.

Related Articles

Back to top button