आज रामलला को ही नहीं 4 करोड़ गरीबों को भी मिला पक्का घर…अयोध्या में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ-साथ 15,700 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सभ्यता ने हमें रास्ता दिखाया. हम पुरातन और नूतन को साथ लेकर चलते हैं. एक समय था कि रामलला टेंट में थे. अब न सिर्फ रामलला को पक्का घर मिला है बल्कि देश के चार करोड़ गरीबों को भी पक्का घर मिला है.

22 जनवरी का पूरी दुनिया कर रही इंतजार

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र करते हुए कहा, ‘आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में आयोध्यावासियों में अति-उत्साह स्वाभाविक है. भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं. मैं भी आपकी तरह ही उत्सुक हूं’ .

आज भारत कशी विश्वनाथ के निर्माण के साथ 30 हजार से ज्यादा पंचायत घर बने. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण नहीं हुआ है बल्कि हर घर हर जल पहुंचाया है. आज के बहरत का मिजाज यहां अयोध्या में स्पष्ट दीखता है. यहां विकास की भव्यता दिख रही है. कुछ दिनों बाद भव्यता और दिव्यता दोनों दिखेगी. यही भारत को 21 वि सदी में सबसे आगे ले जाएगी.

अयोध्या नगरी कैसी थी इसका वर्णन खुद वाल्मीकि जी ने किया है. महान अयोध्या पूरी धन धन्य से पूरी थी समृद्धि शिखर पर थी. अयोध्या की वैभव शिखर पर था. इसको आधुनिकता से जोड़कर हमें वापस लाना होगा. पुरे उत्तर प्रदेश के विकास को अयोध्या दिशा देने वाली है.

Related Articles

Back to top button