संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, ED का दावा- 2 करोड़ के लेन-देन का है मामला

delhi news:संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, ED का दावा- 2 करोड़ के लेन-देन का है मामला

New Delhi: दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां संजय सिंह के वकील को रिमांड कॉपी दी गई. सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कोर्ट में कहा कि संजय सिंह को किस बेसिस पर अरेस्ट किया गया है, यह बताया जाए. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी के वकील ने कहा कि दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं और यह कुल 2 करोड़ का लेन देन है.

दरअसल, जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट में कहा कि 2 बार में 2 करोड़ का लेनदेन हुआ है. दिनेश अरोड़ा के बयान के मुताबिक, सर्वेश मिश्रा, जो संजय सिंह के घर पर रहते हैं, ने फोन पर लेनदेन की बात कंफर्म की है. कोर्ट ने कहा कि PMLA तभी लग सकता है जब अपराध की रकम दी जाये. अपराध की रकम का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से आरोपी से जुड़ना जरूरी है.

बता दें कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को करीब 10.30 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया था. 51 वर्षीय संजय सिंह को धनशोधन रोधी एजेंसी ईडी द्वारा उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया. वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले आप के दूसरे बड़े नेता हैं. ईडी ने अपने आरोपपत्र में संजय सिंह के नाम का उल्लेख किया था. इसमें कहा गया है कि बिचौलिए दिनेश अरोड़ा ने कहा था कि वह सिंह से अपने रेस्तरां ‘अनप्लग्ड कोर्टयार्ड’ में एक पार्टी के दौरान मिला था.

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, इसमें कहा गया है कि 2020 में संजय सिंह ने उससे रेस्तरां-मालिकों से दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्ते आम आदमी पार्टी के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के लिए कहने का अनुरोध किया था. दिनेश अरोड़ा ने कहा कि उसने 82 लाख रुपये का चेक दिया. आरोपपत्र के अनुसार, दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा कि एक अन्य आरोपी – अमित अरोड़ा – अपनी शराब की दुकान ओखला से पीतमपुरा स्थानांतरित करने में मदद चाहता था. आरोप है कि वह (अरोड़ा) संजय सिंह के माध्यम से ऐसा कराने में कामयाब रहा क्योंकि संजय सिंह ने सिसोदिया से कहा, जिसके बाद आबकारी विभाग ने मामले का निस्तारण किया. आरोपपत्र में कहा गया है कि दिनेश अरोड़ा ने यह भी कहा कि उसने सिंह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर एक बार मुलाकात की थी, जबकि सिसोदिया से पांच-छह बार बात की थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button