PM नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद मंगलवार को यहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रणब दा से मिलना हमेशा ही समृद्ध अनुभव रहता है। उनका ज्ञान और अंतर्दृष्टि अद्वितीय है।
वे एक राजनीति विशारद हैं जिन्होंने हमारे देश को अमिट योगदान दिया है। हमारी मुलाकात के दौरान उनका आशीर्वाद लिया। लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद मोदी गुरुवार को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

इससे पहले पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात कर चुके हैं। साथ ही भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर उनसे आशीर्वाद ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button