सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में एकजुट होगा विपक्ष, इनको मिला न्योता

Bengluru: कांग्रेस (Congress) ने तीन दिनों की मैराथन बैठकों और गहन मंथन के बाद बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि कर्नाटक की सत्ता का ताज सिद्धारमैया(Siddaramaiah) के सिर पर सजेगा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार नई सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. बेंगलुरू में 20 मई को शपथ ग्रहण का आयोजन होगा. वहीं, इस शपथ समारोह में विपक्ष के तमाम दिग्गज शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि सिद्धारमैया 2013 से मई 2018 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं. वहीं, बेंगलुरु में आज शाम सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जाएगा. सिद्धरमैया और शिवकुमार शाम तक बेंगलुरु पहुंचेंगे.

किसको मिला न्‍यौता

कई विपक्षी नेताओं को सिद्धारमैया के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस की ओर से न्योता भेजा जा रहा है. खबर सामने आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पीडीपी चीफ मेहबूबा मुफ्ती, एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना उद्धव गुट के चीफ उद्धव ठाकरे को न्योता भेजा जा रहा है.

इनके अलावा झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और ओडिशा सीएम नवीन पटनायक को भी आमंत्रण भेजा गया है. कांग्रेस ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी शपथ ग्रहण का न्योता दिया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोख गहलोत, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु को भी न्योता दिया गया है.

कांग्रेस के इस प्रयास से संभव है कि सिद्धारमैया के शपथग्रहण में विपक्षी एकता दिखाई दे. हालांकि इससे पहले कई विपक्षी नेता बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता की बात पर जोर दे चुके हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एनसीपी के चीफ शरद पवार इस मुद्दे पर कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल राव ने गुरुवार को कहा था कि सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की ओर से कुछ समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेताओं को न्योता भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button