9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, आज राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

Nitish Kumar News:9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, आज राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

Patna: ये घटना इतिहास में दर्ज होगी कि मुख्यमंत्री बनने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्‍तीफा देकर फिर मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेते हैं नीतीश कुमार। आज फिर एक गठबंधन बनेगा और एक गठबंधन की उम्‍मीदों पर पानी फिर जाएगा। बिहार से लेकर दिल्‍ली तक के सियासी गलियारों में जो उम्‍मीदों के कयास लगाए जा रहे हैं आज उसकी पूर्णाहूति हो जाएगी।

BJP 9 बजे अपने बिहार के सांसदों और विधायकों संग बैठक करेगी. इसके बाद JDU विधानमंडल दल की बैठक सुबह 10 बजे होनी है. फिर 11 बजे पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम होना है. फिर बीजेपी के विधायकों को नीतीश के आवास पर जाना है जो उनके साथ राजभवन जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू की विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार आज दोपहर 12 बजे राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे. उसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने पर फ़ैसला लिया जायेगा.

वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लगातार अपने नेताओं और विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. विधायकों की मीटिंग में तेजस्वी यादव ने एक बहुत बड़ी बात कही कि बिहार में बहुत बड़ा खेला होने वाला है. तेजस्वी के इस बयान के बाद, बिहार में राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई.

Related Articles

Back to top button